New Kendriya Vidyalayas in Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार (1 सितंबर) को केंद्रीय कैबिनेट ने चुनावी राज्य बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालय (KVS) खोलने की मंजूरी दे दी है। ये केंद्रीय विद्यालय सीतामढ़ी, कटिहार, भभुआ, मधुबनी, शेखपुरा, मधेपुरा, पटना, अरवल, पूर्णिया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, नालंदा और गया में खोले जाएंगे। सरकार के इस फैसले से बिहार में एजुकेशन को नई दिशा मिलेगी।
