सेबी ने लेंसकार्ट के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के लिए आईपीओ पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। कम से कम तीन लोगों ने मनीकंट्रोल से इस खबर की पुष्टि की। इस मामले पर टिप्पणी के लिए लेंसकार्ट के एग्जिक्यूटिव्स तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके। लेंसकार्ट के आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू करेगी। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा।