Get App

LensKart के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कंपनी इश्यू में 2150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी

लेंसकार्ट में प्रमोटर्स की 19.96 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 80.04 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों और दूसरे शेयरहोल्डर्स की है। लेंसकार्ट नए शेयरों की बिक्री से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार के लिए करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:51 PM
LensKart के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कंपनी इश्यू में 2150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी
लेंसकार्ट की शुरुआत 2008 में हुई थी। आज कंपनी के दुनियाभर में 2,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं।

सेबी ने लेंसकार्ट के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के लिए आईपीओ पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। कम से कम तीन लोगों ने मनीकंट्रोल से इस खबर की पुष्टि की। इस मामले पर टिप्पणी के लिए लेंसकार्ट के एग्जिक्यूटिव्स तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके। लेंसकार्ट के आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू करेगी। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा।

प्रमोटर्स इश्यू में 13 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे

ऑफर डॉक्युमेंट के मुताबिक, LensKart आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत मौजूदा प्रमोटर्स अपने 13.2 करोड़ शेयर बेचेंगे। बताया जाता है कि सॉफ्टबैंक का एसवीएफ II, अल्फा वेव वेंचर्स, टेमासेक से जुड़ी कंपनियां, प्रेमजी इनवेस्ट और केदारा कैपिटल अपने स्टॉक्स ओएफएस में बेच सकते हैं। कंपनी के प्रमोटर्स पीयूष बंसल 2 करोड़ शेयर बेचेंगे। इसके अलावा नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही भी अपने कुछ स्टॉक्स बेचेंगे।

लेंसकार्ट में प्रमोटर्स की सिर्फ 19.96 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें