Get App

दिल्ली की Eldeco Infra लाएगी 1000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

Eldeco Infrastructure and Properties ने सेबी के पास 30 सितंबर को अपने ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए। कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना चाहती है। इससे कंपनी के नेट डेट-टू-इक्विटी रेशियो में इम्प्रूवमेंट आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:08 PM
दिल्ली की Eldeco Infra लाएगी 1000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए
इस इश्यू में कंपनी करीब 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी।

दिल्ली की रियल एस्टेट कंपनी एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना चाहती है। इससे कंपनी के नेट डेट-टू-इक्विटी रेशियो में इम्प्रूवमेंट आएगा। इस इश्यू में कंपनी करीब 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। इसमें प्रमोटर पंकज बजाज और बंदना कोहली अपने शेयर बेचेंगे।

कंपनी बड़ा कर्ज चुकाने के लिए करेगी पैसे का इस्तेमाल

Eldeco Infrastructure and Properties ने सेबी के पास 30 सितंबर को अपने ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए। फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स की फाइलिंग से पहले प्री-आईपीओ राउंड में 160 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। एल्डेको की उत्तर भारत के रियल एस्टेट मार्केट्स में अच्छी मौजूदगी है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Eldeco Infracon Realtors के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। बाकी का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

कंपनी अब तक 85 प्रोजेक्ट्स कर चुकी है पूरे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें