बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए ANAND RATHI WEALTH के JOINT CEO फिरोज अजीज ने कहा कि बैंक निफ्टी लीड ले रही है। आरबीआई ने काफी प्रोग्रेसिव कदम उठाए है। जिसके चलते बैंक निफ्टी में मोमेंटम बना है। बैंक निफ्टी में वैल्यूएशन काफी अच्छी है जहां एक सस्टेनेबल रैली देखने को मिल सकती है। MPC की मीटिंग के बाद बैंक शेयरों पर काफी बुलिश नजरिया बना है। ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि जीएसटी की खबर के बाद इस सेक्टर में सस्टेनेबल रैली देखने को मिल सकती है। यह इंडेक्स निफ्टी के मुकाबले 4-5 फीसदी की अल्फा रैली दिखा सकता है।