UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (6 अक्टूबर) को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। साथ ही सभी सफाईकर्मियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। सीएम योगी सोमवार को वाराणसी के पिपलानी कटरा में 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को दीवाली गिफ्ट देने की घोषणा की।