Get App

UP News: यूपी के सफाईकर्मियों के खाते में आएंगे ₹20,000, ₹5 लाख का फ्री इलाज भी होगा, दिवाली से पहले सीएम योगी का ऐलान

UP News: सफाई कर्मचारियों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' के दौरान एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य भर के सफाई कर्मचारियों को उनके बैंक खातों में सीधे ₹16,000 से ₹20,000 तक का मासिक वेतन मिलेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 6:14 PM
UP News: यूपी के सफाईकर्मियों के खाते में आएंगे ₹20,000, ₹5 लाख का फ्री इलाज भी होगा, दिवाली से पहले सीएम योगी का ऐलान
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर को सफाईकर्मियों को दिवाली गिफ्ट देने की घोषणा की

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (6 अक्टूबर) को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। साथ ही सभी सफाईकर्मियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। सीएम योगी सोमवार को वाराणसी के पिपलानी कटरा में 'स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को दीवाली गिफ्ट देने की घोषणा की।

सीएम योगी ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया और स्वच्छता किट वितरित किया। सीएम योगी ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा भी की। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वह हम सभी के रोम-रोम और श्वांस-श्वांस में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भी हैं।"

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि भी हैं। CM योगी ने कहा कि कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छताकर्मियों के बैंक खातों में सीधे 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे और कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये के 'आयुष्मान भारत कार्ड' की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही ही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। उनका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना था। उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश स्तर पर प्रयास करना चाहिए कि दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र एवं सफाईकर्मी को मिष्ठान वितरित करें।

सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब के घर में भी दीप जले और दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "यही समाज की समरसता है। हमारा काम जोड़ना है, तोड़ने के लिए सपा (समाजवादी पार्टी)- कांग्रेस पहले से बैठी है। हमें समाज को तोड़ने नहीं देना है।" सफाईकर्मी ये मांग काफी दिनों से कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें