Get App

Experts Views : बाजार में तेजी का रुझान कायम, गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली डे ट्रेडर्स के लिए होगी सबसे बेहतर रणनीति

Experts Views : आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 88.78 के स्तर पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:11 PM
Experts Views : बाजार में तेजी का रुझान कायम, गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली डे ट्रेडर्स के लिए होगी सबसे बेहतर रणनीति
सेबी चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कहा है कि रिटेल निवेशकों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों के निहित स्वार्थ हो सकते हैं

Experts View : बाजार की चाल पर नजर डालें तो कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला है। बाजार ने आज तेजी का हैट्रिक लगाया है। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, तेल-गैस और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। निफ्टी 183 प्वाइंट चढ़कर 25,078 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 583 प्वाइंट चढ़कर 81,790 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 516 प्वाइंट चढ़कर 56,105 पर बंद हुआ है। मिडकैप 512 प्वाइंट चढ़कर 58,015 पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 88.78 के स्तर पर बंद हुआ है।

रिटेल निवेशकों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सावधान रहने की जरूरत-तुहिन कांता पांडे

इस बीच सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कहा है कि रिटेल निवेशकों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों के निहित स्वार्थ हो सकते हैं। निवेशकों को डेरिवेटिव्स में सट्टेबाजी करने से बचना चाहिए, क्योंकि वे इससे जुड़े जोखिम को अच्छी तरह से नहीं समझ सकते हैं। निवेशकों के बीच जोखिम को पहचानने के बारे में और अधिक जागरूकता की जरूरत है। हमें निवेशकों को जागरूक करने पर और अधिक फोकस करना होगा। निवेशकों में जागरूकता पैदा करने और साइबर धोखाधड़ी आदि से बचने के लिए सेबी द्वारा एक बहुआयामी नजरिया अपनाया जा रहा है। क्षेत्रीय भाषाओं में और अधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें