Get App

एयर इंडिया के विमान की ब्रिटेन में इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में कैसे एक्टिव हो गया RAT...हो रही जांच

Air India : भारत का डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) इस बात की जांच कर रहा है कि एयर इंडिया की ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट में हवा में इमरजेंसी पावर सिस्टम कैसे एक्टिव हो गया। बता दें कि 4 अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे इस विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, फिर भी रैम एयर टरबाइन (RAT) अपने आप सक्रिय हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 6:13 PM
एयर इंडिया के विमान की ब्रिटेन में इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में कैसे एक्टिव हो गया RAT...हो रही जांच
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-117 (बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8) की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर शनिवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-117 (बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8) की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर शनिवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। फ्लाइट ने 4 अक्टूबर को दोपहर 12:52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी थी और करीब 10 घंटे 45 मिनट बाद बर्मिंघम पहुंची थी। लैंडिंग से पहले विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अपने आप एक्टिव हो गई, जिसके बाद पायलट ने एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग की। एअर इंडिया ने बताया कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सेफ थे। वहीं अब इस मामले की जांच की जा रही है।

DGCA कर रहा इस बात की जांच

वहीं मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत का डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) इस बात की जांच कर रहा है कि एयर इंडिया की ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट में हवा में इमरजेंसी पावर सिस्टम कैसे एक्टिव हो गया। बता दें कि 4 अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे इस विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, फिर भी रैम एयर टरबाइन (RAT) अपने आप सक्रिय हो गया। DGCA अब यह पता लगाने में जुटा है कि ऐसा क्यों हुआ। सूत्रों ने बताया कि यह जानकारी अभी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गई है, इसलिए उन्होंने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी साझा की।

करनी पड़ी थी एमरजेंसी लैंडिग 

एयर इंडिया ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या AI117 के क्रू मेंबर्स ने विमान के लैंडिंग से ठीक पहले  रैम एयर टरबाइन (RAT) के अपने आप एक्टिव होने की जानकारी दी। जांच के दौरान सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित रूप से अपने डेस्टिनेशन पर लैंडिंग की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान को एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए सुरक्षा जांच में रखा गया था। जांच पूरी होने के बाद अब विमान को फिर से बेड़े में शामिल कर लिया गया है।

अहमदाबाद हादसे के बाद उठ रहे हैं सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें