सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने स्टॉक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग को लेकर रिटेल इनवेस्टर्स को सावधान किया। उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव्स में रिटेल इनवेस्टर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने निवेश में जिम्मेदारी और फाइनेंशियल लिट्रेसी को भी जरूरी बताया। सेबी डेरिवेटिव ट्रेडिंग में रिटेल इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी पर पहले भी चिंता जता चुका है। रेगुलेटर का मानना है कि ज्यादातर इनवेस्टर्स को एफएंडओ ट्रेडिंग में लॉस होता है।