Get App

Coldrif Cough Syrup Ban: एमपी में 14 मासूमों की मौत के बाद राज्य सरकारों की खुली नींद! जानलेवा कफ सिरप बैन, NHRC ने भी जारी किया नोटिस

Coldrif Cough Syrup Ban: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में संदिग्ध रूप से कफ सिरप पीने के बाद गुर्दों के खराब होने से 14 बच्चों की मौत के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के साथ एडवाइजरी जारी की है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:00 PM
Coldrif Cough Syrup Ban: एमपी में 14 मासूमों की मौत के बाद राज्य सरकारों की खुली नींद! जानलेवा कफ सिरप बैन, NHRC ने भी जारी किया नोटिस
Toxic cough syrup tragedy: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में संदिग्ध रूप से कफ सिरप पीने के बाद गुर्दों के खराब होने से 14 बच्चों की मौत हो गई

Toxic cough syrup tragedy: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के बाद देश के कई राज्यों ने संदिग्ध कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर बैन लगा दी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में संदिग्ध रूप से कफ सिरप पीने के बाद गुर्दों के खराब होने से 14 बच्चों की मौत के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के साथ एडवाइजरी जारी की है। लैब में जांच के दौरान इसमें जहरीले diethylene glycol नामक तत्व पाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी का सिरप देने पर प्रतिबंधित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि दो साल से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार की खांसी की सिरप या सर्दी-जुकाम की दवाएं नहीं दी जानी चाहिए। यह कदम शिशुओं को संभावित दुष्प्रभावों से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।

एमपी सरकार की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश सरकार ने दो ड्रग इंस्पेक्टर और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की मौत जहरीले कफ सिरप के सेवन से हुई थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का भी तबादला कर दिया। निलंबित ड्रग इंस्पेक्टरों की पहचान गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन के रूप में हुई है। वे छिंदवाड़ा और जबलपुर में तैनात हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें