Get App

Cough Syrup Deaths: बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, अधिकारी मनाते रहे छुट्टी! MP में कफ सिरप मौत के मामलों नया खुलासा

Cough Syrup Deaths: एक ऐसी सिस्टमेटिक लापरवाही और सुस्ती का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे हेल्थ सिस्टम की पोल खोल दी है। वहीं दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए सिरप पर बैन लगा दिया। "अगर तमिलनाडु 24 घंटे में कार्रवाई कर सकता है, तो मध्य प्रदेश ने 11 मौतों का इंतजार क्यों किया?" पारसिया ब्लॉक की धूल भरी गलियों में बैठे मातम में डूबे माता-पिता का यही सवाल है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 4:48 PM
Cough Syrup Deaths: बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, अधिकारी मनाते रहे छुट्टी! MP में कफ सिरप मौत के मामलों नया खुलासा
Cough Syrup Deaths: बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, अधिकारी मनाते रहे छुट्टी! MP में कफ सिरप मौत के मामलों नया खुलासा

मध्य प्रदेश में 11 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से ज्यादा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, परिवारों का दावा है कि इन सभी मामलों का रिश्ता ‘Coldrif’ कफ सिरप से है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक एक का भी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ। NDTV की रिपोर्ट में एक ऐसी सिस्टमेटिक लापरवाही और सुस्ती का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे हेल्थ सिस्टम की पोल खोल दी है। वहीं दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए सिरप पर बैन लगा दिया।

"अगर तमिलनाडु 24 घंटे में कार्रवाई कर सकता है, तो मध्य प्रदेश ने 11 मौतों का इंतजार क्यों किया?" पारसिया ब्लॉक की धूल भरी गलियों में बैठे मातम में डूबे माता-पिता का यही सवाल है।

पोस्टमॉर्टम नहीं, जवाब नहीं

मध्य प्रदेश में जिन 11 बच्चों की मौत हुई, उनमें से किसी का भी पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। पारसिया के SDM शुभम यादव ने दावा किया कि परिवारों ने सहमति नहीं दी। लेकिन NDTV ने बताया कि जब वे पीड़ित परिवारों से मिले, तो यह दावा झूठा साबित हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें