मध्य प्रदेश में 11 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से ज्यादा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, परिवारों का दावा है कि इन सभी मामलों का रिश्ता ‘Coldrif’ कफ सिरप से है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक एक का भी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ। NDTV की रिपोर्ट में एक ऐसी सिस्टमेटिक लापरवाही और सुस्ती का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे हेल्थ सिस्टम की पोल खोल दी है। वहीं दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए सिरप पर बैन लगा दिया।