Maharashtra Board SSC Exam 2026: महराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) से 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) कक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्र बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। इसके आधार पर वो अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दे सकेंगे। खबर है कि महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर सकता है। समझा जा रहा है कि बोर्ड पिछले साल के पैटर्न के अनुसार फरवरी-मार्च 2026 में परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर सकता है। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2026 का कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किया जाएगा और छात्र यहां से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।