Australia Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 के लिए टीम अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार पैट कमिंस चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है। कमिंस अभी पीठ की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज की 15 सदस्यीय टीम में मिशेल स्टार्क के साथ मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट को भी जगह दी गई है।