Get App

IND vs AUS : कप्तान शुभमन गिल के सामने ऑस्ट्रेलिया ने रखी बड़ी चुनौती, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम में वापसी!

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। पैट कमिंस पीठ की चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है। कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श को दी गई है। भारत के खिलाफ वनडे मुकाबलों की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी तो वहीं टी20 मुकाबले 29 अक्टूबर से शुरू होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:42 PM
IND vs AUS : कप्तान शुभमन गिल के सामने ऑस्ट्रेलिया ने रखी बड़ी चुनौती, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम में वापसी!
IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया

Australia Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 के लिए टीम अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार पैट कमिंस चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है। कमिंस अभी पीठ की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज की 15 सदस्यीय टीम में मिशेल स्टार्क के साथ मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट को भी जगह दी गई है।

मिशेल स्टार्क ने पिछले महीने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। स्टार्क पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। स्टार्क को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया था ताकि वे साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट रह सकें।

कैसी है वनडे की टीम

भारत के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने के करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी की है। हालांकि, वे अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर्थ में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे एडिलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। इससे पहले भी वे न्यूजीलैंड दौरे पर होने की वजह से शुरुआती मैच से बाहर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें