UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने अब तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है तो इसमें आवेदन करने का आपके पास आखिरी मौका है। यूपीपीसीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2025 है। असिस्टेंट प्रोफेसर की ये भर्ती कुल 1253 पदों पर निकाली गई है।
इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी डेट 13 अक्टूबर 2025 है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यूपीपीएससी के अनुसार, उम्मीदवारों की प्रीलिम्स एग्जाम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल अंक 150 रहेंगे। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।
स्टेज 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेज 2: होमपेज पर 'Recruitment Dashboard' टैब पर क्लिक करें।
स्टेज 3: 'Assistant Professor 2025' के लिए दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
स्टेज 4: अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर एप्किकेशन फॉर्म भरें।
स्टेज 5: एप्किकेशन फॉर्म सबमिट करें और शुल्क का भुगतान करें।
स्टेज 6: भविष्य की जरूरत के लिए फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।