Credit Cards

JKBOSE 10th Date Sheet 2025: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किया 10वीं एग्जाम की डेटशीट, नवंबर में इस दिन से शुरू होगा एग्जाम

JKBOSE Class 10th Exam: जम्मू-कश्मीर बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षाएं 3 नवंबर से 27 नवंबर तक एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगी

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 12:05 AM
Story continues below Advertisement
JKBOSE Class 10th Exam: छात्रों को अपनी पढ़ाई के हिसाब से तैयारी करने का पूरा समय मिल सके

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं की वार्षिक/रेगुलर एग्जाम 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये एग्जाम अक्टूबर-नवंबर सेशन के तहत आयोजित की जाएगी। 10वीं एग्जाम की शुरुआत 3 नवंबर से होने जा रही है। वहीं इसका लास्ट एग्जाम 27 नवंबर को होगा। सभी विषयों की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में संपन्न की जाएगी।

इस साल कश्मीर, जम्मू के ठंडे इलाकों और लद्दाख से करीब 95,000 छात्र एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। सरकार ने इस बार फिर से अक्टूबर-नवंबर सेशन में एग्जाम कराने का फैसला किया है, ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई के हिसाब से तैयारी करने का पूरा समय मिल सके।

किस दिन होगा कौन सा एग्जाम


JKBOSE बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के मुताबिक, 10वीं एग्जाम की शुरुआत 3 नवंबर को गणित, 7 नवंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 नवंबर को विज्ञान, 14 नवंबर को अंग्रेजी और 17 नवंबर को उर्दू या हिंदी की परीक्षा होगी। इसके बाद 19 नवंबर को कंप्यूटर साइंस, 21 नवंबर को व्यावसायिक विषय, 23 नवंबर को होम साइंस, 24 नवंबर को अतिरिक्त/वैकल्पिक भाषाएं (कश्मीरी, डोगरी, भोटी, पंजाबी, अरबी, हिंदी, उर्दू, फारसी, संस्कृत), 25 नवंबर को संगीत और 27 नवंबर को पेंटिंग व आर्ट एंड ड्रॉइंग पेपर आयोजित किया जाएगा।

छात्रों को मिली राहत

तेज गर्मी, भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ जैसी परिस्थितियों से पढ़ाई पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर बोर्ड (JKBOSE) ने छात्रों को राहत दी है। बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 15% की छूट देने का फैसला किया है। यानी अब विद्यार्थियों को पूरे सिलेबस का सिर्फ 85% हिस्सा ही पढ़ना और परीक्षा में हल करना होगा, जिसे 100% के बराबर माना जाएगा।

छात्रों से बोर्ड ने की अपील

बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान दें। साथ ही यह भरोसा दिलाया गया है कि सभी परीक्षाएं पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कराई जाएंगी। निरीक्षकों को जिम्मेदारी और पेशेवर तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग को परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में पूरा सहयोग देने के लिए कहा गया है।

UK Board Compartment Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, इस तरह डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।