Credit Cards

UK Board Compartment Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, इस तरह डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

UK Board Compartment Result: उत्तराखंड स्कूल शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

UK Board Compartment Result: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्र अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। यूबीएसई 10वीं और 12वीं स्कोरकार्ड पीडीएफ में लॉगइन क्रिडेंशियल के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर इस्तेमाल करना होगा। पहले पंचायत चुनाव, फिर राज्य में आपदा के बाद अब राजकीय शिक्षक संघ के परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार की वजह से इंप्रूवमेंट परिणाम जारी करने में देरी हुई।

यूबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लिमेंट्री परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की गई थी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा में सफल होने का मौका दिया गया था। इसके लिए दो से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा में 10वीं कक्षा के 81.38% और 12वीं कक्षा के 76% बच्चे पास हुए हैं।

स्कोरकार्ड पीडीएफ इस तरह करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • यूबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर का उपयोग करें।
  • यूबीएसई 10वीं और 12वीं स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
  • यूबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं स्कोरकार्ड पीडीएफ को सेव करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
  • यूबीएसई 10वीं, 12वीं स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, विषयवार अंक, उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थिति और अन्य विवरण होंगे।

यूबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2026


यूबीएसई 10वीं और 12वीं डेट शीट 2026 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी की जाएगी। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर यूबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा तिथियां देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा कार्यक्रम 2026 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा और परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा। यूबीएसई 10वीं और 12वीं डेट शीट 2026 डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। यूबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2026 पीडीएफ को सेव करके प्रिंट आउट ले लें।

RTE Admission 2025-26: के तहत इस राज्य में 6 अक्टूबर से शुरू होंगे प्रवेश, इन खास बच्चों को मिल सकेगा दाखिला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।