Bilaspur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार (7 अक्टूबर) को भीषण बस हादसा हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक 18 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। फिलहाल, बचाव कार्य अभी भी जारी है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है। अभी (मंगलवार रात 10 बजे तक) कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।