Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंपर रिस्पांस पाने वाले इस इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वे 7 नवंबर को आपके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी। आइए आपको बताते हैं कैसे घर बैठे अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
