Get App

Lenskart IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! GMP में दिखा एक्शन, जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Lenskart IPO Allotment: 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वे 7 नवंबर को आपके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:16 PM
Lenskart IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! GMP में दिखा एक्शन, जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
लेटेस्ट GMP के अनुसार, Lenskart के शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंपर रिस्पांस पाने वाले इस इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वे 7 नवंबर को आपके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी। आइए आपको बताते हैं कैसे घर बैठे अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

Lenskart IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

आवंटन फाइनल होने के बाद, आवेदक IPO के रजिस्ट्रार, MUFG Intime India Pvt Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर या BSE और NSE की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करें (MUFG Intime India)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें