
Market today : 6 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 25,500 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,311.01 पर और निफ्टी 87.95 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ। लगभग 1174 शेयरों में तेजी रही। 2855 शेयरों में गिरावट रही और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल, पावर, रियल्टी और मीडिया में 1.5-2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, एफएमसीजी, ऑटो और आईटी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप गेनरों रहे, जबकि हिंडाल्को, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प और इटरनल में गिरावट देखने को मिली।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 21EMA से नीचे फिसल गया है जो कमज़ोरी का संकेत है। हालांकि,यह 25,450 के आसपास स्थित पिछले स्विंग हाई के सपोर्ट लेवल की ओर गिर गया है। आगे अगर निफ्टी 25,450 से नीचे गिरता है तो शॉर्ट टर्म रुझान और कमज़ोर हो सकता है। दूसरी ओर अगर यह 25,450 से ऊपर बना रहता है,तो रुझान में बदलाव हो सकता है।
एंजेल वन के इक्विटी एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि अक्टूबर की तेजी के बाद बाजार ठंडे दौर में कदम रख चुके हैं। वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,630-25,650 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी लौट सकती है, जिसका रेजिस्टेंस 25,770-26,035 के आसपास होगा।
बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आगे चलकर, बाजार की दिशा विदेशी निवेशकों के रुख और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी। बाजार की नजर एलआईसी के आगामी नतीजों पर है। मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर,आरबीआई के हस्तक्षेप के कारण रुपया 88.6 के आसपास स्थिर है, जबकि ग्लोबल बाजारों ने दिसंबर में ब्याज दरों में एक और कटौती की 65 फीसदी संभावना जताई जा रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।