Get App

Q2 results: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक धड़ाम, उम्मीद से कमजोर रहे तिमाही नतीजे

Q2 results: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। इससे शेयर इंट्राडे में 6% तक टूट गया। इस कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफा तीनों दबाव में रहे। हालांकि, ऑर्डर बुक मजबूत दिखाई दी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:21 PM
Q2 results: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक धड़ाम, उम्मीद से कमजोर रहे तिमाही नतीजे
रेखा झुनझुनवाला की NCC में 10.63% हिस्सेदारी है।

Q2 results: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd के शेयरों में गुरुवार, 6 नवंबर को करीब 6% की बड़ी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद देखने को मिली। मशहूर इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली NCC Ltd का प्रदर्शन बाजार की उम्मीद से कमजोर रहा। इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर पड़ा।

नेट प्रॉफिट में 5% की गिरावट

NCC ने इस तिमाही में ₹155 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल के ₹163 करोड़ के मुकाबले 5% कम है। कंपनी का कहना है कि लागत और प्रोजेक्ट से जुड़ी चुनौतियों ने प्रॉफिट पर असर डाला।

रेवेन्यू-EBITDA भी फिसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें