Gainers & Losers: फटाफट 17% तक रिटर्न; SBI, Britannia और Ola Electric समेत इन 10 शेयरों पर किस पर लगाया दांव?

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को आज मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव दिखा। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज एसबीआई (SBI), ब्रिटानिया (Britannia), ग्रासिम (Grasim) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 16:11
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: नवंबर सीरीज में सेंसेक्स की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 148.14 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 83,311.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 87.95 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Britannia Industries । मौजूदा भाव: ₹6025.00 (+2.35%)
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बिड़ला ओपस के पूर्व सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) को अपना सीईओ बनाने का ऐलान किया तो अगले ही दिन आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5.28% उछलकर ₹6197.75 पर पहुंच गए। ब्रिटानिया के पूर्व सीईओ रंजीत कोहली ने मार्च महीने में इस्तीफा दिया था।

Redington । मौजूदा भाव: ₹289.65 (+15.72%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेडिंगटन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.8% बढ़कर ₹350.2 करोड़ और रेवेन्यू 16.8% उछलकर ₹29,075.6 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 17.06% उछलकर ₹293.00 पर पहुंच गए।

SBI । मौजूदा भाव: ₹960.75 (+0.39%)
एसबीआई ने आईपीओ क जरिए एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में अपनी 6.3% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.47% उछलकर एक साल के हाई ₹971.15 पर पहुंच गए।

Gujarat Pipavav Port । मौजूदा भाव: ₹171.85 (+5.56%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात पिपवाव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 112.9% बढ़कर ₹160.7 करोड़ और रेवेन्यू 31.8% उछलकर ₹299.4 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.26% उछलकर ₹179.50 पर पहुंच गए।

Jay Bharat Maruti । मौजूदा भाव: ₹96.10 (+4.99%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जय भारत मारुति का शुद्ध मुनाफा 513.33% उछलकर ₹18.4 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹96.10 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 80.59% बढ़कर ₹61.4 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 6.14% से 10.54% पर पहुंच गया।

Grasim Industries । मौजूदा भाव: ₹2701.75 (-6.21%)
बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) के इस्तीफे पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.57% टूटकर ₹2691.40 पर आ गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि कड़ी टक्कर के बीच रक्षित जोर-शोर से बिड़ला ओपस को बढ़ाने की कोशिशों में लगे थे तो उनके इस्तीफे के चलते निवेशकों के लिए आकस्मिक झटका है।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹47.58 (-4.95%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शुद्ध घाटा ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू भी 43.2% फिसलकर ₹690 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज 5% टूटकर ₹47.56 के लोअर सर्किट पर आ गए।

Hindalco । मौजूदा भाव: ₹788.05 (-5.16%)
हिंडालको इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी नोवेलिस के न्यूयॉर्क के ओस्वेगो में स्थित प्लांट में 16 सितंबर को आग लगी। अब हिंडाल्को ने कैलकुलेशन किया है कि इससे वित्त वर्ष 2026 के इसके कैश फ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। इस खुलासे पर हिंडालको के शेयर इंट्रा-डे में 7.29% टूटकर ₹770.40 पर आ गए।

NHPC । मौजूदा भाव: ₹82.86 (-1.47%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 13% गिरकर ₹45.4 अरब पर आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.81% टूटकर ₹81.74 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

PB Fintech । मौजूदा भाव: ₹1755.00 (-3.72%)
हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने पॉलिसी बाजार को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती की मीडिया रिपोर्ट्स पर पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.15% टूटकर ₹1729.10 पर आ गए।