Get App

शिखर धवन और सुरेश रैना पर ED का बड़ा एक्शन! अटैच की ₹11.14 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला

ये मामला एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। एजेंसी ने जांच में पाया कि धवन और रैना ने विदेशी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet का प्रचार किया। इस पूरी जांच की शुरुआत कई राज्यों की पुलिस की ओर से दर्ज FIR से हुई, जिनमें इन कंपनियों पर धोखाधड़ी, अवैध वित्तीय लेनदेन और ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार के आरोप लगे थे

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 3:56 PM
शिखर धवन और सुरेश रैना पर ED का बड़ा एक्शन! अटैच की ₹11.14 करोड़ की प्रॉपर्टी, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला
शिखर धवन और सुरेश रैना पर ED का बड़ा एक्शन!

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना को बहुत बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने दोनों ही खिलाड़ियों 11.14 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अस्थायी रूप से अटैच कर ली है। ये एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत लिया गया है। ये मामला एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। एजेंसी ने जांच में पाया कि धवन और रैना ने विदेशी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet का प्रचार किया।

जानकारी के मुताबिक, इस प्रचार के बदले उसकी पेमेंट दोनों खिलाड़ियों को विदेशी माध्यमों से किया गया, ताकि अपराध की आया को छिपाया जा सके। इसी कड़ी में ED ने चार पेमेंट गेटवे पर छापा भी मारा था और 4 करोड़ रुपए से ज्यादा फ्रीज किए थे। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में ₹1000 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा किया।

मामला कहां से शुरू हुआ?

इस पूरी जांच की शुरुआत कई राज्यों की पुलिस की ओर से दर्ज FIR से हुई, जिनमें इन कंपनियों पर धोखाधड़ी, अवैध वित्तीय लेनदेन और ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार के आरोप लगे थे। इन्हीं आधारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में एजेंसी को करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन, विदेशी अकाउंट से जुड़ी फाइलें और हवाला नेटवर्क के दस्तावेज मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें