Hurun Philanthropy List 2025: भारतीय कॉर्पोरेट जगत के सबसे बड़े परोपकारी और दानवीरों की सूची 'एडल गिव और हुरुन फिलैन्थ्रपी लिस्ट 2025' जारी हो गई है। HCLTech के संस्थापक शिव नादर और उनके परिवार ने पिछले 5 वर्षों में चौथी बार इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। नादर परिवार ने पिछले साल 2,708 करोड़ रुपये का दान दिया है। यानी उन्होंने प्रतिदिन औसतन 7.4 करोड़ रुपये का दान दिया, जिसने उन्हें 'भारत का सबसे परोपकारी व्यक्ति' बना दिया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की परोपकारी शाखा रिलायंस फाउंडेशन CSR खर्च में शीर्ष पर रही।
