Get App

Bhubaneswar Fire News: पहले गोवा और अब भुवनेश्वर के बार में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर हुआ राख, आसमान में दिखा धुएं का गुबार

Bhubaneswar Fire News: भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक बार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपट इतनी ज्यादा थी की तेजी से पास के एक फर्नीचर शोरूम में फैल गई। सूचना पर पहुंची सात दमकल गाड़ियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 12:34 PM
Bhubaneswar Fire News: पहले गोवा और अब भुवनेश्वर के बार में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर हुआ राख, आसमान में दिखा धुएं का गुबार
पहले गोवा अब भुवनेश्वर के बार में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर हुआ राख, आसमान में दिखा धुए का गुबार

Bhubaneswar Fire News: भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक बार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपट इतनी ज्यादा थी की तेजी से पास के एक फर्नीचर शोरूम में फैल गई। सूचना पर पहुंची सात दमकल गाड़ियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

दमकल विभाग के अधिकारी रमेश माझी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 8:50 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए और दमकलकर्मी 9:15 बजे तक वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

आग लगने का कारण का पता नहीं चला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें