Delhi Pollution News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के एयर पॉल्यूशन की चपेट में आने का विषय संसद में उठाया। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह मुद्दा बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) की बैठक में उठा था। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।
