Get App

Delhi Pollution: राहुल गांधी ने की प्रदूषण पर लोकसभा में चर्चा की मांग, सरकार बोली- 'हम तैयार हैं'

Delhi Pollution: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को कहा कि सरकार को AQI पर संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ प्रदूषण समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह मुद्दा बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) की बैठक में उठा था। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 2:28 PM
Delhi Pollution: राहुल गांधी ने की प्रदूषण पर लोकसभा में चर्चा की मांग, सरकार बोली- 'हम तैयार हैं'
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन के खतरनाक लेवल से लोग काफी परेशान हैं

Delhi Pollution News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के एयर पॉल्यूशन की चपेट में आने का विषय संसद में उठाया। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह मुद्दा बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) की बैठक में उठा था। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। उन्होंने कहा, "हमारे ज्यादातर बड़े शहरों पर जहरीली हवा की चादर पसरी हुई है। बच्चों को सांस लेने की दिक्कत होती है...लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे।"

उनका कहना था कि संसद में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराई जाए। उसमें आरोप-प्रत्यारोप के बजाय समस्या पर अंकुश लगाने के लिए समाधान को लेकर बात हो। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक योजना पेश करनी चाहिए।

इसके बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "दिल्ली का और बड़े शहरों का जो प्रदूषण है उस पर मैंने बात कीये एक ऐसा विषय है जिसमें सभी पार्टियां सहमत हो सकती हैं कि हमारा भविष्य, हमारे बच्चों का नुकसान हो रहा हैलोगों को कैंसर हो रहा हैकई बीमारियां हो रही हैंमैंने सदन में सुझाव दिया कि हमें सदन में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और दूसरे तरह से चर्चा करनी चाहिए"

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "इस विषय पर हमें एकमत होना चाहिए कि हम भविष्य की बात करेंगे और इस समस्या को हल कैसे किया जाए उस पर चर्चा करेंगेविशेषज्ञों की भी राय लेंगे और हम देश को दिखाएंगे कि हम प्रदूषण के विषय पर एक साथ काम कर सकते हैं"

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, "वंदे मातरम् और SIR पर उग्र चर्चा हुईमुझे तो काफी अच्छा लगा क्योंकि दोनों चर्चाओं के दौरान हमने उनकी धज्जियां उड़ा दीं... वे मानसिक दबाव में थे... प्रदूषण पर उस तरह की उग्र चर्चा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह एक प्रकार से नेशनल इमरजेंसी है"

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एयर क्वालिटी की चिंताओं को दूर करने के लिए एक साफ और सिस्टमैटिक प्लान बनाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चर्चा में पार्लियामेंट में अक्सर दिखने वाला लड़ाई वाला टोन नहीं होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें