Get App

SBI PO Mains Result 2025: जल्द जारी होंगे लिखित परीक्षा के नतीजे, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

SBI PO Mains Result 2025: पीओ की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। एसबीआई पीओ मेन्स लिखित परीक्षा के नतीजों का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। आइए जानते हैं जब नतीजे आएंगे, तो उन्हें डाउनलोड कैसे कर सकेंगे ?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:14 PM
SBI PO Mains Result 2025: जल्द जारी होंगे लिखित परीक्षा के नतीजे, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
एसबीआई पीओ मेन्स के परिणाम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।

SBI PO Mains Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की मेंस परीक्षा 2025 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे पहले सितंबर के अंतिम हफ्ते में आने थे। मगर, ये आगे बढ़ गए। अब समझा जा रहा है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार बहुत जल्दी खत्म हो सकता है।

बैंक बहुत जल्द मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों की अंतिम सूची बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उनका पीओ के पद पर उनका चयन किया जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्ट?

बैंक की ओर से पीओ मेन्स का परिणाम जारी होने की कोई आधिकारिक जानकारी या तारीख घोषित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। मेंस परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही थी।

स्कोर कार्ड पर होगी ये जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें