SBI PO Mains Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की मेंस परीक्षा 2025 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे पहले सितंबर के अंतिम हफ्ते में आने थे। मगर, ये आगे बढ़ गए। अब समझा जा रहा है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार बहुत जल्दी खत्म हो सकता है।