HP TET Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर पात्रता परीक्षा (HP TET) के नवंबर सत्र के लिए प्रवेश पवत्र जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी पंजाबी, उर्दू, टीजीटी (आर्ट्स) और टीजीटी (मेडिकल) के लिए एचपी टीईटी नवंबर 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जो कैंडिडेट को मान्य फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र अपने साथ लेकर जाना होता है।
