DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली में निकली टीजीटी टीचरों की बंपर भर्ती, जानिए लास्ट डेट और कितनी मिलेगी सैलरी

DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के 5346 खाली पदों को भरा जाएगा।

DSSSB TGT Recruitment 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के 5346 खाली पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और प्राकृतिक विज्ञान समेत कई विषयों के लिए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 07 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इससे बाद में होने वाली टेक्निकल समस्याओं से बचा जा सकेगा।

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता- इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (45% अंक) और बी.एड. (B.Ed.) या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है।

उम्र सीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC) और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।


चयन प्रक्रिया

इन पदों चयन वन टियर परीक्षा के द्वारा होगा। इसमें दो खंड रहेंगे- सामान्य ज्ञान और विषय आधारित ज्ञान। यह परीक्षा उम्मीदवारों के सामान्य शैक्षणिक कौशल और उनके विषय की गहरी समझ का परीक्षण करेगी।

वेतन

डीएसएसएसबी भर्ती प्रक्रिया के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार लेवल 7 पर 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा। यह प्रति माह 1 लाख रुपये से अधिक हो सकता है।

NPCIL Recruitment 2025: महारत्न कंपनी में 122 पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है सैलरी और लास्ट डेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।