HP TET Admit Card 2025: 02 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

HP TET Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर पात्रता परीक्षा (HP TET) के नवंबर सत्र के लिए प्रवेश पवत्र जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
एचपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 02 और 05 नवंबर, 2025 को किया जाएगा।

HP TET Admit Card 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर पात्रता परीक्षा (HP TET) के नवंबर सत्र के लिए प्रवेश पवत्र जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी पंजाबी, उर्दू, टीजीटी (आर्ट्स) और टीजीटी (मेडिकल) के लिए एचपी टीईटी नवंबर 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जो कैंडिडेट को मान्य फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र अपने साथ लेकर जाना होता है।

एचपी टीईटी की नवंबर 2025 सत्र की परीक्षा 2 नवंबर को होनी है, इससे पहले एचपीबीओएसई ने 29 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), शास्त्री, लैंग्वेज टीजर, पंजाबी और उर्दू जैसे विभिन्न पेपरों के लिए परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि की मदद से अकाउंट लॉगइन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं। इस प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट और अन्य अहम निर्देश दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड में अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि व समय आदि की जांच अच्छे से कर लें।

इस दिन होगी परीक्षा

एचपीबीओएसई की ओर से एचपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 02 और 05 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 04:30 बजे तक संचालित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


  • आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर एचपी टीईटी-2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

तीन दिन में रिवीजन ऐसे करें

उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल तीन दिनों का समय है। ऐसे में उम्मीदवारों को पढ़ें हुए विषय का अधिक से अधिक रिवीजन करना चाहिए। इसके साथ ही रोजना एक मॉक टेस्ट दें और अपना तैयारी को बेहतर बनाने व तैयारी को परखने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करें।

DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली में निकली टीजीटी टीचरों की बंपर भर्ती, जानिए लास्ट डेट और कितनी मिलेगी सैलरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।