NPCIL Recruitment 2025: महारत्न कंपनी में 122 पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है सैलरी और लास्ट डेट

NPCIL Recruitment 2025: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी कंपन की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 122 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

NPCIL Recruitment 2025: देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी न्यूक्लि यर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न पदों पर आवंदन आमंत्रित किए हैं। एनपीसीआईएल ने इन पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है।

इस भर्ती अभियान के जरिए मानव संसाधन, वित्त, अनुबंध, कानूनी और अनुवाद जैसे विभागों में 122 खाली पद भरे जाएंगे। एनपीसीआईएल ने महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। सभी आधिकारिक अपडेट केवल एनपीसीआईएल की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए एमबीए, एलएलबी, सीए या स्नातकोत्तर डिग्री जैसी अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी गई है।

शैक्षणिक योग्यता : योग्य उम्मीदवारों का स्नातक पास होना जरूरी है, साथ ही डिप्टी मैनेजर पदों के लिए पीजी, एमबीए, एलएलबी या सीए जैसी अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी गई हैं।

उम्र सीमा : डिप्टी मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।

उम्मीदवारों की आयु की गणना 27 नवंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।


इतना मिलेगा वेतन

डिप्टी मैनेजर के पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-10 के अनुसार 56,100 रुपये वेतन मिलेगा। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों चयनित उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये दिए जाएंगे।

पदों का विवरण

  • उप प्रबंधक (मानव संसाधन) - 31 पद
  • उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) - 48 पद
  • उप प्रबंधक (अनुबंध एवं सामग्री) - 34 पद
  • उप प्रबंधक (विधि) - 1 पद
  • कनिष्ठ हिंदी अनुवादक - 8 पद

आवेदन शुल्क

एनपीसीआईएल भर्ती प्रक्रिय के तहत सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के द्वारा उप प्रबंधक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन करना होगा। जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन के लिए 150 बतौर आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (उप प्रबंधकों के लिए) और कौशल परीक्षा (संयुक्त उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए) शामिल हैं। अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा।

आवेदन कैसे करें

  • npcilcareers.co.in पर जाएं और भर्ती अधिसूचनाएं देखें।
  • एनपीसीआईएल उप प्रबंधक और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2025 पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और 27 नवंबर, 2025 से पहले जमा करें।

पूर्व अग्निवीरों को मिली खुशखबरी! प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में आसानी से मिलेगी नौकरी, केंद्र ने राज्यों को दिए बड़े निर्देश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।