Get App

IPOs This Week: 3 नवंबर से शुरू हफ्ते में Groww समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नई लिस्ट होने वाली 5 कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। Groww की पेरेंट कंपनी का नाम बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स है। इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। 7 नवंबर को BSE, NSE पर Studds Accessories की लिस्टिंग हो सकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 11:27 AM
IPOs This Week: 3 नवंबर से शुरू हफ्ते में Groww समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट
Lenskart Solutions IPO 31 अक्टूबर को खुला और फुली सब्सक्राइब हो चुका है।

3 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 4 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Groww IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। यह 4 नवंबर को खुल रहा है। इसके अलावा नए हफ्ते में पहले से खुले 2 पब्लिक इश्यू- Lenskart Solutions और Studds Accessories भी हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 5 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Billionbrains Garage Ventures IPO (Groww IPO): मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 4 नवंबर को खुल रहा है। इसमें 95-100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 150 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकेंगे। क्लोजिंग 7 नवंबर को होगी। शेयर BSE, NSE पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Shreeji Global FMCG IPO: 85 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 120-125 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें