लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने IPO के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा कर दिया है। कंपनी 2000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी में फ्लिपकार्ट, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG, एट रोड्स वेंचर्स, मिरे एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंडस जैसे दिग्गजों का पैसा लगा हुआ है। शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज ने जुलाई 2025 में SEBI के पास अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP जमा किया था। इस पर अक्टूबर महीने में मंजूरी मिली।
शैडोफैक्स को अभिषेक बंसल और वैभव खंडेलवाल ने शुरू किया था। कंपनी ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो वह अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-I पर जनता के कमेंट्स और SEBI द्वारा बताए गए संशोधनों के मुताबिक बदलाव करके अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस-II भी जमा करेगी। अगर अपडेटेड ड्राफ्ट I पर कोई पब्लिक कमेंट और सेबी की टिप्पणी नहीं आती है, तो फिर कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया जाएगा।
IPO में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही निवेशकों और अन्य लोगों की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे। फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस, टीपीजी का न्यूक्वेस्ट एशिया फंड, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन, मिरे एसेट, क्वालकॉम और स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल ऑफर-फॉर-सेल में शेयर बेचेंगे। शैडोफैक्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और डेल्हीवरी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
IPO के पैसे कैसे इस्तेमाल करेगी Shadowfax
कंपनी में प्रमोटर्स के पास 20.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 79.74 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शैडोफैक्स ने नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 423.4 करोड़ रुपये अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर और 138.6 करोड़ रुपये नए फर्स्ट माइल सेंटर, लास्ट माइल सेंटर और सॉर्ट सेंटर के लिए लीज पेमेंट पर खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा 88.6 करोड़ रुपये ब्रांडिंग, मार्केटिंग और संचार लागतों पर खर्च किए जाएंगे। बाकी पैसे अनजान इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे।
Shadowfax का अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 9.8 करोड़ रुपये से 113.9 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2025 छमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 68.4 प्रतिशत बढ़कर 1,805.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,072 करोड़ रुपये था। शैडोफैक्स IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जेएम फाइनेंशियल, मर्चेंट बैंकर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।