Get App

पूर्व अग्निवीरों को मिली खुशखबरी! प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में आसानी से मिलेगी नौकरी, केंद्र ने राज्यों को दिए बड़े निर्देश

Ex-Agniveers Jobs: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों के आगे के कैरियर को दिशा देने के लिए सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। इसमें वे पूर्व अग्निवीरों की प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों और ट्रेनिंग संस्थानों में भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:52 PM
पूर्व अग्निवीरों को मिली खुशखबरी! प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में आसानी से मिलेगी नौकरी, केंद्र ने राज्यों को दिए बड़े निर्देश
Agniveers Jobs: जून 2022 में केंद्र ने अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू की थी

Ex-Agniveers Jobs: केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से कहा है कि वे पूर्व अग्निवीरों की निजी सुरक्षा एजेंसियों और ट्रेनिंग संस्थानों में भर्ती सुनिश्चित करें। क्योंकि उनके पास सशस्त्र बलों में काम करने का अनुभव है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों के आगे के कैरियर को दिशा देने के लिए सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है।

जून 2022 में केंद्र ने अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इसके तहत तीनों सेनाओं में साढ़े 17 से 21 साल की आयु वर्ग के युवाओं को चार वर्षों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को अगले 15 वर्षों तक सेवा में बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। अग्निवीरों का पहला बैच अगले साल अपना चार साल का सेवाकाल पूरा करेगा।

पत्र में कहा गया है कि इस मंत्रालय के पुलिस दो प्रभाग को एक सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सरकारी विभागों, एजेंसियों, बैंकों आदि द्वारा आउटसोर्स की गई सुरक्षा प्रदाता एजेंसियों में अग्निवीरों के समायोजन को सुनिश्चित किया जा सके।

गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट के कंट्रोलिंग अथॉरिटी को 11 सितंबर को लिखे गए पत्र में कहा गया है, "सूचित किया है कि सुरक्षा एजेंसियों में भारी भर्ती को देखते हुए, शीर्ष 10 सुरक्षा प्रदाता एजेंसियों को अग्निवीरों को नियुक्त करने के लिए संवेदनशील बनाया जा सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें