Get App

रुपया गिरने से शेयर मार्केट में आएंगे विदेशी निवेशक? इन 2 ब्रोकरेज फर्मों को दिखी उम्मीद

Indian Rupee: भारतीय रुपया लगातार नई गिरावट दर्ज कर रहा है। बुधवार 3 दिसंबर को रुपये इतिहास में पहली बार 90 के स्तर को पार कर गया। आज इसे 90.4 रुपये का नया निचला स्तर छुआ। हालांकि, दो ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि रुपये की यह कमजोरी विदेशी निवेशकों को दोबारा भारतीय शेयर बाजारों की तरफ खींच सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:50 PM
रुपया गिरने से शेयर मार्केट में आएंगे विदेशी निवेशक? इन 2 ब्रोकरेज फर्मों को दिखी उम्मीद
Indian Rupee: भारतीय रुपया गुरुवार 4 दिसंबर को 90.41 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला था

Indian Rupee: भारतीय रुपया लगातार नई गिरावट दर्ज कर रहा है। बुधवार 3 दिसंबर को रुपये इतिहास में पहली बार 90 के स्तर को पार कर गया। आज इसे 90.4 रुपये का नया निचला स्तर छुआ। हालांकि, दो ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि रुपये की यह कमजोरी विदेशी निवेशकों को दोबारा भारतीय शेयर बाजारों की तरफ खींच सकती है।

भारतीय रुपया गुरुवार 4 दिसंबर को 90.41 पर खुला था। हालांकि बाद में कुछ सुधार के साथ यह 90.11 पर ट्रेड करता दिखा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपया निकट भविष्य में भी दबाव में रह सकता है और इसकी कमजोरी कुछ समय तक जारी रह सकती है।

क्या रुपये की गिरावट अभी और बढ़ेगी?

अशिका ग्रुप के CBO राहुल गुप्ता के अनुसार, निकट भविष्य में रुपये पर दबाव बना रह सकता है और यह 89.50 से 91.20 की रेंज में घूम सकता है। खासतौर से ऐसे समय में जब क्रूड ऑयल की कीमतें ऊंची बनी रहें और विदेशी निवेशक जोखिम लेने से बचते रहें। उन्होंने कहा कि रुपये में ठोस रिकवरी तभी संभव है जब भारत में विदेशी निवेश फिर से बढ़े, ग्लोबल रेट-कट को लेकर स्पष्ट संकेत मिलें, और भारत के एक्सपोर्ट्स में अच्छी बढ़त देखने को मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें