Swaraj Kaushal Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन हो गया है। गुरुवार (4 दिसंबर) को उन्होंने आखिरी सांस ली। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बताया गया कि स्वराज कौशल का 73 साल की उम्र में 4 दिसंबर को निधन हो गया। दिल्ली BJP ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 4 दिसंबर, 2025 को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
