Market This week: अक्टूबर के पहले हफ्ते में बाजार ने पिछले सप्ताह के कुछ नुकसान की भरपाई की और वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, आरबीआई की नीतिगत नतीजों के अनुरूप जीडीपी वृद्धि अनुमान में संशोधन और मुद्रास्फीति के अनुमान में कमी, अच्छे मानसून, डीआईआई की लगातार खरीदारी और आगे वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही की मजबूत आय का अनुमान के चलते बाजार को सपोर्ट मिला। इन्ही सभी घरेलू फैक्टर्स के कारण बाजार वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ।