Bharti Airtel Share Price: ब्लॉक डील में बिके 5.1 करोड़ शेयर, कीमत 4% लुढ़की

Bharti Airtel Share Price: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना से अधिक होकर 8651 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप 11.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। भारती एयरटेल में प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel का शेयर 2 साल में 113 प्रतिशत चढ़ा है।

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 7 नवंबर को दिन में 4.7 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। BSE पर कीमत 1995.80 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2001.10 रुपये पर सेटल हुआ। एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 5.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। 6 नवंबर को CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (सिंगटेल), पेस्टल लिमिटेड के जरिए भारती एयरटेल में लगभग 0.8% हिस्सेदारी ₹10,300 करोड़ में बेच सकती है। ट्रांजेक्शन ₹2,030 प्रति शेयर की कीमत पर हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि यह लेन-देन या तो ऑफर-फॉर-सेल के जरिए होगा या सीधे ब्लॉक ट्रेड के जरिए। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक पेस्टल लिमिटेड के पास भारती एयरटेल में 8.32% हिस्सेदारी थी। भारती एयरटेल में प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Bharti Airtel शेयर 2 साल में 113 प्रतिशत मजबूत


कंपनी का मार्केट कैप 11.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 2 साल में 113 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में इसने 27 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,135.75 रुपये है, जो 4 नवंबर 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,510.80 रुपये 21 नवंबर 2024 को देखा गया।

सितंबर तिमाही में मुनाफा दोगुना बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना से अधिक होकर 8651 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 4153.4 करोड़ रुपये रहा था। भारती एयरटेल अफ्रीका ने भी तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में कई गुना वृद्धि दर्ज की और यह 969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान भारती एयरटेल की ऑपरेशनल इनकम एक साल पहले से 25.7 प्रतिशत बढ़कर 52145.4 करोड़ रुपये रही। सितंबर 2024 तिमाही में यह 41473.3 करोड़ रुपये थी।

Stock Crash: मुनाफे से ₹33 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर 13% टूटा, बेचने की लगी होड़

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।