Nykaa Q2 Results: मुनाफा 145% बढ़कर ₹33 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 25% की उछाल

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145% बढ़कर 32.98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 13.44 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
Nykaa Q2 Results: नायका का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये पहुंच गया

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145% बढ़कर 32.98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 13.44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24.47 करोड़ रुपये था।

नायका का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,875 करोड़ रुपये था। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से ब्यूटी सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन और फैशन बिजनेस में सुधार के कारण रही। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,155 करोड़ रुपये था।

खर्चों में भी इजाफा

कंपनी के कुल खर्च 24% बढ़कर 2,298 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,859 करोड़ रुपये रहे थे। पिछले तिमाही में कुल खर्च ₹2,121 करोड़ दर्ज किया गया था।


कंपनी मैनेजमेंट का बयान

नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर ने बताया, “इस तिमाही का प्रदर्शन हमारी तेज विकास दर को दिखाता है। कंपनी के हर सेगमेंट ने इस बढ़ोतरी में अहम योगदान दिया है। ब्यूटी सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और कई तिमाहियों से 25% से अधिक की GMV ग्रोथ दर्ज कर रहा है।”

नायर ने बताया कि ‘हाउस ऑफ नायका’ पोर्टफोलियो ने 54% की सालाना GMV ग्रोथ दर्ज की, जो इसके स्वामित्व वाले ब्यूटी ब्रांड्स की मजबूत मांग से प्रेरित रही। फैशन बिजनेस में भी 37% सालाना GMV ग्रोथ दर्ज हुई, जिसमें इस साल GAP, Guess और H&M जैसे ग्लोबल ब्रांड्स की शुरुआत ने योगदान दिया।

कस्टमर बेस में तेजी

फाल्गुनी नायर ने बताया कि कंपनी का कस्टमर बेस अब 4.9 करोड़ (49 मिलियन) को पार कर गया है। उन्होंने कहा, “यह तिमाही हमारे लिए रणनीतिक रूप से अहम रही है, क्योंकि हमारी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ रणनीतंयां अब साकार हो रही हैं। यह नायका इकोसिस्टम की मजबूती और स्केलेबिलिटी को दर्शाता है।”

शेयर बाजार का हाल

Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर 7 नवंबर को BSE पर 246 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए, जो इसके पिछले बंद भाव से 0.22% की मामूली बढ़त को दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: 17 कंपनियां देने वाली हैं ₹75 तक का डिविडेंड, आज 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।