Ola Electric Q2 Results: दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का शुद्ध घाटा 15% से अधिक कम हुआ है लेकिन इस दौरान रेवेन्यू में 43% से अधिक गिरावट आई। इससे निवेशकों ने फटाफट मुनाफावसूली शुरू कर दी जिससे शेयर 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन यह संभल नहीं पाया। आज बीएसई पर यह 4.95% की गिरावट के साथ ₹47.58 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5% टूटकर ₹47.56 के लोअर सर्किट तक आ गया था।
Ola Electric Q2 Results: खास बातें
सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ पर आ गया। हालांकि यह अनुमान से कम रहा क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके घटकर ₹346 करोड़ तक आने का अनुमान लगाया था। ब्रोकरेज फर्म का यह अनुमान लागत पर नियंत्रण और जेन-3 प्लेटफॉर्म के हायर मिक्स के चलते था। इस दौरान रेवेन्यू भी 43.2% घटकर ₹690 करोड़ पर आ गया। ब्रोकरेज फर्म ने ₹685 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था। इसे वॉल्यूम में गिरावट से झटका लगा। सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का वॉल्यूम सालाना आधार पर 44% और तिमाही आधार पर 19% गिरकर 55,000 यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹379 करोड़ से घटकर ₹203 करोड़ पर पर आ गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान ₹161 करोड़ का था।
ओला इलेक्ट्रिक का ऑटो बिजनेस पहली बार ऑपरेटिंग प्रॉफिट पॉजिटिव हुआ है। इसे 30.7% के ग्रास मार्जिन और ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज में करीब 52% की गिरावट से सपोर्ट मिला। वहीं इस बिजनेस से कैश-जेनेरेटिव भी रहा और ऑपरेशंस से अंडरलाइंग कैश फ्लो ₹15 करोड़ रहा।
कंपनी का कहना है कि इसका फोकस कॉस्ट को कंसालिडेट करने और प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने पर है। बढ़ते कॉम्पटीशन को लेकर कंपनी ने कहा कि दूसरी कंपनियों आक्रामक तरीके से डिस्काउंट और बढ़े हुए चैनल इंसेंटिव के जरिए शॉर्ट टर्म मार्केट शेयर हासिल कर रही हैं लेकिन ओला की स्ट्रैटेजी इससे विपरीत है। कंपनी का कहना है कि इसका फोकस कॉस्ट स्ट्रक्चर को सुधारने, प्रोडक्ट की क्वालिटी और रिलायबिलिटी को बेहतर करने और मार्जिन विस्तार में तेजी लाने पर है।
अब तक कैसी रही ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की चाल?
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को एंट्री हुई थी। इसके ₹76 के शेयरों की एंट्री तो फ्लैट रही लेकिन थोड़ी ही देर में इसने जो धमाल मचाया कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। कुछ ही दिनों बाद 20 अगस्त 2024 को यह ₹157.53 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से 11 महीने में यह 74.87% फिसलकर ₹39.58 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।