Elon Musk को $1 ट्रिलियन का पे पैकेज, Tesla के 75% शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी, लेकिन ये है शर्त...

Elon Musk Salary Package: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क की सैलरी कितनी है? गुरुवार को उनकी दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) के करीब 75% शेयरहोल्डर्स ने उनके लिए ऐसे भारी-भरकम सैलरी पैकेज का सपोर्ट किया है जो $1 ट्रिलियन यानी $1 लाख करोड़ (₹88.68 लाख करोड़) तक पहुंच सकता है। जानिए इस पैकेज में क्या है?

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के लिए Tesla के करीब 75% शेयरहोल्डर्स ने जिस पैकेज को मंजूरी दी है, उसमें 12 किश्तों में शेयर हैं। ये शेयर मस्क को तब मिलेंगे, जब यह अगले 10 साल में कुछ माइलस्टोन हासिल कर ले।

Elon Musk Salary Package: दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला के करीब 75% शेयरहोल्डर्स ने एलॉन मस्क के लिए एक ऐसे भारी-भरकम पैकेज को मंजूरी दी है जो $1 ट्रिलियन यानी $1 लाख करोड़ (₹88.68 लाख करोड़) तक पहुंच सकता है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के एक अधिकारी ने कंपनी की सालाना बैठक में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि टेस्ला एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और रोबोटिक्स को लेकर टेस्ला तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें एलॉन मस्क लगातार बने रहें, इसे लेकर शेयरहोल्डर्स ने उनके लिए भारी-भरकम पैकेज की बात कही। बोर्ड के सदस्यों ने शेयरहोलडर्स से सितंबर में पेश की गई वेतन योजना को मंजूरी देने की सिफारिश की थी जबकि सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप प्रॉक्सी एडवाइजर ग्लास लुईस और आईएसएस ने इसके खिलाफ वोट करने की सिफ़ारिश की थी।

Tesla के Elon Musk के लिए किस पैकेज को मिली है मंजूरी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के लिए टेस्ला के करीब 75% शेयरहोल्डर्स ने जिस पैकेज को मंजूरी दी है, उसमें 12 किश्तों में शेयर हैं। ये शेयर मस्क को तब मिलेंगे, जब यह अगले 10 साल में कुछ माइलस्टोन हासिल कर ले। इस पैकेज से मस्क के पास कंपनी में वोटिंग पावर बढ़ेगी। बता दें कि पिछले साल 2024 की शुरुआत में मस्क ने अधिक वोटिंग पावर की मांग की थी। अगले 10 साल में मस्क की टेस्ला में हिस्सेदारी करीब 13% से बढ़कर 25% पर पहुंच जाएगी और उनके पास 42.3 करोड़ से अधिक शेयर हो जाएंगे। इन शेयरों की वैल्यू करीब $1 ट्रिलियन यानी $1 लाख करोड़ (₹88.68 लाख करोड़) हो सकती है, अगर यह मानकर चलते हैं कि कंपनी का मार्केट कैप $8.5 ट्रिलियन हो जाता है जो मस्क को इस पैकेज को हासिल करने के लिए जरूरी है। इसके अलावा टेस्ला को कई ऑपरेशनल या वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करना होगा ताकि मस्क को सभी शेयर मिल सकें। मस्क के ये शेयर 12 बराबर-बराबर हिस्सों में मिलेंगे।


क्या रहा एलॉन मस्क का रिस्पांस?

एलॉन मस्क ने पे पैकेज को मंजूरी पर शेयरहोल्डर्स और टेस्ला के बोर्ड को धन्यवाद कहा है। बता दें कि अगर इस पैकेज को मंजूरी नहीं मिलती तो शायद मस्क कंपनी छोड़ देते क्योंकि उन्होंने पहले ऐसे ही संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल में इस पैकेज के सभी शेयर हासिल करना हर दिन $27.5 करोड़ कमाने के जैसा होगा, जो अब तक के किसी भी अन्य एग्जीक्यूटिव के वेतन पैकेज से कहीं अधिक है। ब्लूमबर्ग के बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक $46.1 हजार करोड़ की दौलत के साथ मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इसमें से अधिक दौलत टेस्ला में होल्डिंग के रूप में है। इसके अलावा उनकी दौलत का हिस्सा स्पेसएक्स (SpaceX) और एक्सएआई (xAI) में उनकी हिस्सेदारी के रूप में है।

WhatsApp new feature: अब बिना नंबर के WhatsApp पर कर सकेंगे चैट, अगले साल आ रहा है ये नया फीचर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।