Trent Shares: पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट के शेयर करीब 2% उछल गए। हालांकि सितंबर तिमाही और इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही के बिजनेस अपडेट पर इसने सारी तेजी गंवा दी और इंट्रा-डे हाई से 4% से अधिक फिसल गया। हालांकि निचले स्तर पर अच्छी-खासी रिकवरी भी की, फिर भी यह रेड जोन में ही बंद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.70% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अब ट्रेंट की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.91% की गिरावट के साथ ₹4771.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.94% उछलकर ₹4908.30 के हाई तक पहुंचा था जिससे यह 4.38% टूटकर ₹4693.20 के भाव तक आ गया था।