चांदी ने सितंबर 2025 में कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में सोने को पीछे छोड़ दिया। बीते महीने चांदी की कीमतें (Silver Price) 19.4 प्रतिशत बढ़ीं। इस दौरान सोने की कीमत में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमतों में यह वृद्धि इंडस्ट्रीज की ओर से मजबूत डिमांड और ग्लोबल सप्लाई में कमी के कारण हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को चांदी 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।