Get App

Silver Prices: चांदी के दाम में आ सकती है 8-10% की गिरावट, फिर आएगी तेज उछाल: अजय केडिया

Silver Price Today: चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में 8-10% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कहना है कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट और केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का। हालांकि अजय केडिया ने यह भी कहा कि यह गिरावट स्थायी नहीं होगी और आने वाले कुछ सालों में चांदी की कीमतें बढ़कर 72 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं

Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:40 PM
Silver Prices: चांदी के दाम में आ सकती है 8-10% की गिरावट, फिर आएगी तेज उछाल: अजय केडिया
Silver Price Today: चांदी की कीमतों में पिछले एक साल में ही 58% से अधिक की तेजी आई है

Silver Price Today: चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में 8-10% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कहना है कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट और केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का। हालांकि अजय केडिया ने यह भी कहा कि यह गिरावट स्थायी नहीं होगी और आने वाले कुछ सालों में चांदी की कीमतें बढ़कर 72 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

केडिया ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, “मैं चांदी पर बेहद बुलिश हूं। हो सकता है कि हमें 50 डॉलर प्रति औंस के आस-पास के लेवल्स दिखें, लेकिन बुलियन में करेक्शन आना तय है। खासकर चांदी में मुझे 8-10% तक की गिरावट आने की उम्मीद है और यही गिरावट चांदी को खरीदाकी के लिए और भी आकर्षक बनाएगी। मेरा अगले दो सालों में चांदी के दाम में 72 डॉलर प्रति औंस तक जाने का टारेगट है।”

साल भर में 58% की रैली

चांदी की कीमतों में पिछले एक साल में ही 58% से अधिक की तेजी आई है और यह टॉप-परफॉर्मिंग कमोडिटीज में से एक रही है। केडिया ने निवेशकों को सलाह दी है कि फिलहाल नई एंट्री से पहले रुकना चाहिए, क्योंकि करेक्शन के बाद खरीदारी के लिए बेहतर मौका मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें