Get App

Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार $125000 के पार; आगे कैसी रह सकती है चाल

Bitcoin Price: बिटकॉइन, मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। बिटकॉइन को 'डिजिटल गोल्ड' भी कहा जाता है। हाल ही में सिटीग्रुप ने बिटकॉइन पर अपने आउटलुक को थोड़ा ट्रिम कर दिया। बिटकॉइन लंबे समय के निवेश के साथ लेन-देन का माध्यम भी बन रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:19 PM
Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार $125000 के पार; आगे कैसी रह सकती है चाल
बिटकॉइन का पिछला रिकॉर्ड स्तर इस साल अगस्त के मध्य में देखा गया था।

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन रविवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। इसकी कीमत लगभग 2.7 प्रतिशत बढ़कर 125,245.57 डॉलर पर दर्ज की गई। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी शेयरों में हाल ही में आई तेजी और बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में निवेश के कारण ऐसा हुआ। बिटकॉइन का पिछला रिकॉर्ड स्तर इस साल अगस्त के मध्य में देखा गया था, जब कीमत 124,480 डॉलर पर थी।

उस वक्त प्राइस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के क्रिप्टोरेंसी को लेकर अनुकूल नियमों और संस्थागत निवेशकों की ओर से मजबूत मांग के कारण बढ़ा था। ट्रंप खुद को "क्रिप्टो प्रेसिडेंट" कहते हैं और उनके परिवार ने एक साल में इस सेक्टर के​ लिए कई कदम उठाए हैं।

बिटकॉइन, मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। शुक्रवार को लगातार 8वें सेशन में इसमें बढ़ोतरी दिखी। बिटकॉइन को 'डिजिटल गोल्ड' भी कहा जाता है। यह सीमाओं के पार वैल्यू भेजने का तेज, सस्ता और सुरक्षित तरीका देता है और लंबे समय के निवेश के साथ लेन-देन का माध्यम भी बन रहा है।

डॉलर में आई कमजोरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें