Get App

बैंकों में बिना किसी क्लेम के पड़े हैं ₹1.84 लाख करोड़, FM निर्मला सीतारमण ने जताई चिंता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 4 अक्टूबर को कहा कि देशभर के बैंकों और नियामकीय संस्थाओं के पास करीब 1.84 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय एसेट्स बिना किसी दावे के पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए ये धनराशि जल्द से जल्द उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:50 PM
बैंकों में बिना किसी क्लेम के पड़े हैं ₹1.84 लाख करोड़, FM निर्मला सीतारमण ने जताई चिंता
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 4 अक्टूबर को कहा कि देशभर के बैंकों और नियामकीय संस्थाओं के पास करीब 1.84 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय एसेट्स बिना किसी दावे के पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए ये धनराशि जल्द से जल्द उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचे। निर्मला सीतारमण ने इसके साथ ही गुजरात के गांधीनगर से “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” नाम से एक अभियान लॉन्च किया। यह अभियान करीब तीन महीने तक चलेगा।

सीतारमण ने कहा कि इस मौके पर अधिकारियों से नागरिकों को उनका पैसा वापस दिलाने में मदद करने के लिए “जागरूकता, पहुंच और समयबद्ध कार्रवाई" पर ध्यान देने को कहा।

वित्त मंत्री ने कहा, “बैंक, आरबीआई या IEPF (इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड) के पास काफी बड़ी राशि बिना किसी क्लेम के पड़ी हुई है। हमें इनके सही मालिकों और दावेदारों तक ये रकम पहुंचानी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार करीब 1.84 लाख करोड़ की राशि वहां पड़ी हुई है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह बिल्कुल सुरक्षित है। सही कागजात लेकर जब भी कोई दावा करेगा, पैसा उसे मिल जाएगा। सरकार इसकी संरक्षक है।”

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ कागजो पर दर्ज रकम नहीं है, बल्कि आम परिवारों की मेहनत की कमाई है, जो उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा का आधार बन सकती है। उन्होंने अधिकारियों से तीन महीने के अभियान के दौरान इन बिना दावे वाली संपत्तियों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए तीन पहलुओं- जागरूकता, पहुंच और कार्रवाई - पर काम करने की अपील की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें