Get App

Renault Layoffs: फ्रांस की कारमेकर करने वाली है छंटनी, जा सकती हैं 3000 नौकरियां

Renault Layoffs: इस कदम से ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनेंस और मार्केटिंग समेत सपोर्ट सर्विसेज में नौकरियों में 15 प्रतिशत की कमी आएगी। कंपनी की कुल कारों में से 70 प्रतिशत की बिक्री यूरोप में होती है। रेनॉ एसए की भारत में भी मौजूदगी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:40 PM
Renault Layoffs: फ्रांस की कारमेकर करने वाली है छंटनी, जा सकती हैं 3000 नौकरियां
Renault को उभरते बाजारों में विस्तार की जरूरत है।

Renault Job Cut: फ्रांस की कारमेकर रेनॉ एसए 3000 जॉब कट करने की सोच रही है। यह छंटनी पूरी दुनिया में की जा सकती है। AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की एक न्यूज साइट l’Informe की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इस कदम से ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनेंस और मार्केटिंग समेत सपोर्ट सर्विसेज में नौकरियों में 15 प्रतिशत की कमी आएगी।

हालांकि रेनॉ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसके पास शेयर करने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है क्योंकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। कंपनी ने आगे कहा, "ऑटोमोटिव बाजार में अनिश्चितताओं और बेहद ज्यादा कॉम्पिटीटिव माहौल को देखते हुए, हम यह कंफर्म करते हैं कि हम एग्जीक्यूशन को सरल बनाने, तेज करने और अपनी फिक्स्ड कॉस्ट्स को ऑप्टिमाइज करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।"

यूरोप में बिकती हैं 70 प्रतिशत कारें

Renault S.A. को Groupe Renault के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत 1899 में हुई थी। इसकी भारत में भी मौजूदगी है। कंपनी की कुल कारों में से 70 प्रतिशत की बिक्री यूरोप में होती है। रेनॉ को उभरते बाजारों में विस्तार की जरूरत है। कंपनी ऐलान कर चुकी है कि यह यूरोप से बाहर के बाजारों में 2027 तक 8 नए रेनॉ मॉडल लॉन्च करेन के लिए 3.4 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें