Renault Job Cut: फ्रांस की कारमेकर रेनॉ एसए 3000 जॉब कट करने की सोच रही है। यह छंटनी पूरी दुनिया में की जा सकती है। AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की एक न्यूज साइट l’Informe की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इस कदम से ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनेंस और मार्केटिंग समेत सपोर्ट सर्विसेज में नौकरियों में 15 प्रतिशत की कमी आएगी।