Market view : बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 187.40 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 81,394.57 पर और निफ्टी 59.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 24,954.20 पर बंद हुआ। लगभग 1744 शेयरों में तेजी, 1684 शेयरों में गिरावट और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
Q2 में 26% बढ़े बजाज फाइनेंस के नए लोन, LTF का रिटेल लोन 15% बढ़ा
दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नए लोन 26% बढ़े हैं। डिपॉजिट करीब साढ़े पांच परसेंट बढ़ा है। वहीं AUM में 24% की बढ़त दिखी। L&T फाइनेंस के रिटेल लोन disbursements में 25% का उछाल दिखा है। रिटेल लोन में 15% की बढ़त दिखी है।
फोर्टिस के लिए ओपन ऑफर को SEBI की मंजूरी
IHH Healthcare को फोर्टिस और फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स के लिए ओपन ऑफर को SEBI से मंजूरी मिल गई है। IHH, हिस्सा खरीदने के सात साल बाद ओपन ओपन ऑफर ला पाएगी।
ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज ब्लॉक डील संभव
ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज FLIPKART ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचेगी। 5% डिस्काउंट पर 130 रुपए प्रति शेयर बेस प्राइस संभव है।
Vi: AGR छूट मामले में SC में आज सुनवाई
AGR छूट मामले में वोडाफोन की आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था।
आज खुलेगा टाटा कैपिटल का IPO, कल खुलेगा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO
इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन रहेगा। आज टाटा कैपिटल का IPO खुलेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए के बीच है। कंपनी की करीब 15,500 करोड़ जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों ने 4,642 करोड़ रुपए लगाए हैं। वहीं, LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO कल खुलेगा।
बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत
भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया है। शुक्रवार को डाओ जोंस में करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे थे।
HDFC BANK के Q2 अपडेट अच्छे, कोटक महिंद्रा बैंक के Q2 अपडटे भी अच्छे
दूसरी तिमाही में HDFC BANK ने अच्छे अपडेट पेश किए हैं। बैंक के एवरेज डिपॉजिट्स में 15% तो advances में 9 परसेंट से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। उधर, कोटक महिंद्रा बैंक के Q2 अपडेट भी मजबूत रहे हैं। डिपॉडिट और नेट advances में 15 से 16 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन IndusInd Bank के डिपॉजिट और Net advances में 5 से 8 परसेंट की गिरावट रही है।
सोना पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के पार
सोमवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में सोना पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। अमेरिक में शटडाउन से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ गई है और फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और बढ़ गई हैं।
बिटकॉइन को लगे पंख
बिटकॉइन रविवार को $125,653.32 तक पहुंचने के बाद $123,590 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डिजिटल एसेट्स रिसर्च के हेड जेफ्री केंड्रिक ने कहा, "इस बार शटडाउन मायने रखता है।" उन्होंने आगे कहा, "इस साल बिटकॉइन ने 'अमेरिकी सरकार के जोखिमों' के साथ कारोबार किया है, जैसा कि अमेरिकी ट्रेजरी टर्म प्रीमियम के साथ इसके संबंध से भी साफ होता है।" केंड्रिक ने इसकी आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि "मुझे लगाता है कि पूरे शटडाउन के दौरान बिटकॉइन में बढ़ होगी," और जल्द ही यह 135,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा।
विदेशी निवेश
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 अक्टूबर को 1583 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 489 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
एशियाई बाजार
जापान का निक्केई आज के कारोबार के पहले 15 मिनट में 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 47,734.04 स्तर पर पहुंच गया। साने ताकाइची ने शनिवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में अधिक उदारवादी शिंजिरो कोइज़ुमी (Shinjiro Koizumi) को हराया,जिससे राजकोषीय प्रोत्साहन (fiscal stimulus) की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट NIFTY 11.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है। जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 26,970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।
अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग की। डाओ जोन्स ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग लेकिन नैस्डैक गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 238.56 अंक या 0.51% बढ़कर 46,758.28 पर, एसएंडपी 500 0.44 अंक या 0.01% बढ़कर 6,715.79 पर और नैस्डैक कंपोजिट 63.54 अंक या 0.28% गिरकर 22,780.51 पर बंद हुआ। इस सप्ताह, डाओ जोन्स में 1.1% की बढ़त हुई, एसएंडपी 500 में भी 1.1% की वृद्धि हुई और नैस्डैक में 1.3% की वृद्धि हुई।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।