Credit Cards

जापान की राजनीति से गर्माया बाजार, निक्केई में दिखी 4% से ज्यादा की तेजी, बिटकॉइन के साथ गोल्ड भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

जापान का निक्केई आज के कारोबार के पहले 15 मिनट में 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 47,734.04 स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले, येन 1.6% गिरकर 150 के करीब पहुंच गया। जबकि शॉर्ट टर्म जापानी सरकारी बांड यील्ड दो सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट NIFTY 11.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है

जापानी शेयर बाजार में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। ये अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि, राजकोषीय और मौद्रिक मामलों की दिग्गज साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुने जाने के बाद सोमवार को येन में गिरावट आई। साने ताकाइची अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हो गईं हैं ।

सोना 3,900 डॉलर से ऊपर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी रविवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। अमेरिकी शटडाउन के चलते निवेशकों में निराशा फैल गई है और जिसके चलते वे गोल्ड और बिटकॉइन जैसे दूसरे निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।

जापान का निक्केई आज के कारोबार के पहले 15 मिनट में 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 47,734.04 स्तर पर पहुंच गया। साने ताकाइची ने शनिवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में अधिक उदारवादी शिंजिरो कोइज़ुमी (Shinjiro Koizumi) को हराया,जिससे राजकोषीय प्रोत्साहन (fiscal stimulus) की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले, येन 1.6% गिरकर 150 के करीब पहुंच गया। जबकि शॉर्ट टर्म जापानी सरकारी बांड यील्ड दो सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।

दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट NIFTY 11.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है। जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 26,970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।

Market today : 25000 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी और तेजी, फिलहाल कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

सोना लगभग $3,904 के आसपास दिखा रहा है। एक बार तो यह 0.9 फीसदी बढ़कर $3,919.59 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुच गया था। बिटकॉइन रविवार को $125,653.32 तक पहुंचने के बाद $123,590 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डिजिटल एसेट्स रिसर्च के हेड जेफ्री केंड्रिक ने कहा, "इस बार शटडाउन मायने रखता है।" उन्होंने आगे कहा, "इस साल बिटकॉइन ने 'अमेरिकी सरकार के जोखिमों' के साथ कारोबार किया है, जैसा कि अमेरिकी ट्रेजरी टर्म प्रीमियम के साथ इसके संबंध से भी साफ होता है।"

केंड्रिक ने इसकी आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि "मुझे लगाता है कि पूरे शटडाउन के दौरान बिटकॉइन में बढ़ होगी," और जल्द ही यह 135,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।