Asian Markets : अमेरिकी बाजारों में गिरावट का दिखा असर, एशियाई बाजारों में चौतरफा कमजोरी, बांड बाजार में नरमी

Asian Markets : अमेरिकी इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों में तीन कारोबारी सत्रों में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है। एनवीडिया कॉर्प जैसे AI-संबंधित स्टॉक में तेज गिरावट आई है। इसके साथ ही वोलैटिलिटी इंडेक्स में भी तेज बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Asian Markets: गिफ्ट निफ्टी 96 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 25,495 के आसपास कारोबार कर रहा है। निक्केई में 2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है

Asian Markets : वॉल स्ट्रीट के शेयरों में दिखी गिरावट के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। AI का बुलबुला फूटने और लेबर मार्केट में मंदी के संकेतों से जुड़ी चिंताओं के कारण ग्लोबल मार्केट पर दबाव बना है। जापान में गिरावट के चलते MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.6% लुढ़क गया है। यह इंडेक्स तीन हफ़्तों में पहली बार गिरावट की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों में तीन कारोबारी सत्रों में दूसरी बार गिरावट दिखी है। एनवीडिया कॉर्प जैसे AI-संबंधित स्टॉक में तेज गिरावट आई है। इसके साथ ही वोलैटिलिटी इंडेक्स में भी तेज बढ़त देखने को मिली है।

एमएससीआई ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स  वीकली गिरावट की ओर

शुक्रवार को एशियाई कारोबार में अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स 0.1% बढ़ा है। टेस्ला के शेयर में 1.6% की बढ़त देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के मुआवज़े के पैकेज को मंज़ूरी दे दी है। इसके चलते टेस्ला के शेयरों में तेजी आई है। बढ़ती वोलैटिलिटी के बीच, एमएससीआई ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स चार में से पहली वीकली गिरावट की ओर बढ़ रहा है।


यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और एआई-आधारित ग्रोथ की उम्मीदों पर तेजी करने वाले निवेशक अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या भारी कैपेक्स का कोई फायदा होगा। वॉल स्ट्रीट के CEOs ने भी बाजार की बढ़त में सबसे ज्यादा भाग लेने वाले कुछ सीमित शेयरों को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं।

 निक्केई में 2% की कमजोरी

एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 96 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 25,495 के आसपास कारोबार कर रहा है। निक्केई में 2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। हालांकि, स्ट्रेट टाइम्स 0.23 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। हैंगसेंग में 0.54 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार भी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी तो 2.17 फीसदी टूट गया है। हालांकि, शांघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

बॉन्ड मार्केट में नरमी

बॉन्ड मार्केट की बात करें तो 10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में मामूली बदलाव आया है और यह 4.09% पर दिख रहा है। जापान का 10-बॉन्ड यील्ड 1.675 फीसदी पर दिख रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का 10-ईयर बॉन्ड यील्ड तीन बेसिस प्वाइंट घटकर 4.34% पर आ गया है।

 

Trump tariffs: ट्रंप ने कहा, वे जल्द ही आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ बातचीत चल रही है अच्छी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।