Bhavik Enterprises Listing: पॉलीमर के कारोबार से जुड़ी भाविक एंटरप्राइजेज का शेयर 6 अक्टूबर को BSE SME पर 2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर लिस्ट हुआ। उसके बाद यह 7 प्रतिशत उछलकर 150.15 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 144.50 रुपये पर सेटल हुआ। IPO प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 77 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।