Get App

Bhavik Enterprises IPO Listing: पॉलीमर ट्रेडर का शेयर 2% मुनाफे में लिस्ट

Bhavik Enterprises IPO Listing: IPO 1.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.30 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.67 गुना भरा। इसमें 63 करोड़ रुपये के 45 लाख नए शेयर जारी हुए

Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:11 PM
Bhavik Enterprises IPO Listing: पॉलीमर ट्रेडर का शेयर 2% मुनाफे में लिस्ट
Bhavik Enterprises IPO 25 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।

Bhavik Enterprises Listing: पॉलीमर के कारोबार से जुड़ी भाविक एंटरप्राइजेज का शेयर 6 अक्टूबर को BSE SME पर 2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर लिस्ट हुआ। उसके बाद यह 7 प्रतिशत उछलकर 150.15 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 1 प्रतिशत ​बढ़त के साथ 144.50 रुपये पर सेटल हुआ। IPO प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 77 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।

इसमें 63 करोड़ रुपये के 45 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 14 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 1.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.30 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.67 गुना भरा।

M P K Steels IPO Listing: धीमी शुरुआत के बाद 5% उछला शेयर, अपर प्राइस बैंड हिट

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें