Get App

Dividend Stocks: ये 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते में 31 कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। इनमें Coal India, BPCL, NTPC, HUL जैसी दिग्गज शामिल हैं। साथ ही BEML का स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी तय हैं। चेक करें रिकॉर्ड डेट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 6:33 PM
Dividend Stocks: ये 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
Shree Cement ₹80 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: सोमवार, 3 नवंबर से शुरू हो नए कारोबारी हफ्ते में कई दिग्गज कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। इनमें Coal India, Mazagon Dock, BPCL, NTPC, HPCL जैसी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी दिखेंगे।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग?

जब कोई कंपनी एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करती है, तो उस दिन से शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर दिखता है। यानी उस दिन से शेयर की वैल्यू में अगली डिविडेंड रकम शामिल नहीं रहती।

डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को कंपनी की रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले तक उस स्टॉक में निवेश करना होता है। क्योंकि अभी भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट लागू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें